Uttarkashi Accident: बस और मोटरसाइकिल भिड़ी, बस से कुचले गये पिता-पुत्री!

Road Accident

Uttarkashi Road Accident: देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को एक यात्री बस और मोटर साइकिल (बाइक) की आमने-सामने हुई भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक चला रहे व्यक्ति और उसकी एक बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। Uttarkashi Accident

उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने बताया कि सुबह लगभग 10:00 बजे तहसील बड़कोट के नौगांव में सौजी के पास देहरादून से आ रही एक बाइक संख्या यूके 07एएल-1969 और विपरीत दिशा नौगांव से देहरादून की ओर जा रही बस वाहन संख्या यूके 07 पीए 4427 में भिड़ंत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में बाइक चला रहे सर्जन लाल (38), निवासी ग्राम भकोली, तहसील पुरोला, उत्तरकाशी और पीछे बैठी उनकी पांच वर्षीया बेटी सिमरन की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। उसकी दूसरी बेटी गुर्जन (12) और बेटा सत्यम (10) गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नौगांव लाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों को प्राथामिक उपचार देने के बाद, हायर सेन्टर रेफर किया गया। Uttarkashi Accident

Mumbai News: 14 वर्षीय लड़की के साथ दुराचार के बाद व्यक्ति की मौत