रोहतक में कैंटर और कार की टक्कर में पुत्री सहित जूनियर कोच की मौत

Rohtak News

मां-बेटी गंभीर, पलवल जा रहा था परिवार

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। जिले के गांव आंवल के पास कार और कैंटर की (Rohtak News) भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई, वहीं मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया। मृतकों की पहचान जूनियर कोच पवन एवं उनकी बड़ी बेटी निष्टा (7) के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायलों में कोच पवन की पत्नी संतोष व छोटी बेटी हितांषी (5) शामिल हैं।

तेज रफ्तार कैंटर चालक ने कार को मारी सीधी टक्कर

पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ के गांव खासपुर निवासी धनपत सिंह ने (Rohtak News) बताया कि उनका दामाद पवन खेल विभाग में जूनियर कोच के पद पर कार्यरत है। वह अपनी पत्नी और दोनों बेटियों संग कार से पलवल जा रहा था। जब वे गांव आंवल से बेरी रोड की तरफ पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी जिससे उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

रोहतक पीजीआई में बाप-बेटी मृत घोषित

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार चारों लोगों को चोटें आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जूनियर कोच पवन और उसकी बेटी निष्ठा को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां-बेटी का उपचार चल रहा है। धनपत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर अपने कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। मृतक के ससुर के बयान पर पुलिस ने अज्ञात कैंटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here