पिता-पुत्र ने की आत्महत्या

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

कृषि कानून और कर्ज माफी न होने से थे परेशान

  • दो बैंकों का सात लाख रुपये देना था कर्ज

होशियारपुर (एजेंसी)। पंजाब में होशियारपुर जिले के दसुआ उपमंडल के मुहादीपुर गांव में शनिवार को पिता-पुत्र ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दसुआ के उप पुलिस अधीक्षक मुनीश कुमार ने आज यहां बताया कि मृतकों की पहचान किरपाल सिंह (42) और पिता की जगतार सिंह (70) के रूप में शिनाख्त की है। दोनों आज सुबह अपने घर में मृत पाए गए। घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि केन्द्र सरकार की ओर से कृषि कानून वापस न लेने से और पंजाब सरकार की कर्ज माफी स्कीम के तहत कर्ज माफ न होने से वे बहुत दुखी हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिये दसुआ सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार उन्होंने पंजाब एंड सिंध बैंक की बोडल शाखा से चार लाख और तीन लाख उसमान गांव की कोआपरेटिव सोसायटी से कर्ज लिया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।