Father’s Day न्यूजीलैंड की साध-संगत ने पौधारोपण कर मनाया

Father's Day

ऑकलैंड, न्यूजीलैंड (रंजीत इन्सां)। पूज्य पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को समर्पित ‘फादर्स डे’ (Father’s Day) न्यूजीलैंड की साध-संगत ने आज 100 से भी अधिक पौधे लगाकर मनाया। Father’s Day

साध-संगत द्वारा ये पौधारोपण अभियान शेक्सपियर रीजिनल पार्क में किया गया, जहाँ साध-संगत के साथ-साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। पहाड़ी ई शिखर पर लगाए जाने वाले यह पौधे ऑकलैंड (Auckland) काउंसिल द्वारा लगवाए गए। Father’s Day

पौधारोपण के इस कार्यक्रम में साध-संगत नार्थ शोर एवं ऑकलैंड साउथ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। गौरतलब है कि पूज्य पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा अनुसार देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में साध-संगत अपना हर त्यौहार मानवता भलाई के कार्य करके मनाती है। Father’s Day

यह भी पढ़ें:– ग्राम पंचायत ने शिकंजा कसा, अब इस गाँव में नहीं बिकेगा नशा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here