कोठी का दरवाजा तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने और नकदी

Lehragaga News
सांकेतिक फोटो

शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं में डर का माहौल

लहरगागा (सच कहूँ/राज सिंगला)। लहरगागा के वार्ड नंबर एक में नेशनल पब्लिक स्कूल (National Public School) के पुराने भवन के समीप चोरों द्वारा कोठी का दरवाजा तोड़कर अंदर से सोना, चांदी, नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लेने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार छुट्टियों के कारण अपने बच्चों सहित माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद लौटे अमृतपाल पुत्र मलतानी मल माना जब अपने घर आए तो उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से लाखों से अधिक का सामान चुराकर ले गए। Lehragaga News

अमृतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जून को लहरागागा से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद देर शाम जब वह अपने घर लौटा तो देखा कि खिड़की का दरवाजा तोड़ कर चोर उसके घर में घुसे और घर से करीब 10 तोला सोना चुराकर गए, चांदी के बर्तन, डेढ़ लाख रुपए नकद और दो एलसीडी चोरी कर ले गए थे। Lehragaga News

इस घटना को देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और परिवार को आश्वासन दिया कि वे आस-पास के घरों या अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे ताकि चोरों का पता लगाया जा सके। इस हफ्ते की शुरुआत में वार्ड नंबर 5 में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले हंसराज हरियाऊ वालों के घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली थी, लेकिन अमृतपाल के घर हुई चोरी को बड़ी चोरी माना जा रहा है। शहर में घटित हो रही चोरी की घटनाएं से लोग डर से साए में जी रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– ग्राम पंचायत ने शिकंजा कसा, अब इस गाँव में नहीं बिकेगा नशा