शरबत की छबील लगाकर राहगीरों की बुझाई प्यास

Kairana News
Kairana News : शरबत की छबील लगाकर राहगीरों की बुझाई प्यास

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: क्षेत्र में पड़ रही प्रचंड गर्मी के चलते रविवार को कस्बे के खुरगान रोड चादं मस्जिद के पास सामाजिक संगठन खिदमत-ए-अवाम समिति की ओर से मीठे शरबत की छबील लगाई गई। इस दौरान यहां से गुजर रहे राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा शरबत वितरित किया गया। भीषण गर्मी में शरबत पीकर राहगीर तृप्त हो गए। Kairana News

उन्होंने शरबत पिला रहे संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। वहीं, संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी ने भयंकर गर्मी के मद्देनजर लोगो से राहगीरों को शीतल जल एवं शरबत आदि पिलाए जाने की अपील की है। उन्होंने इसे पुण्य का कार्य बताया है। इस अवसर पर ताजीम अहमद, अफसरुन अहमद, मोहम्मद शाहनवाज, बिलाल एडवोकेट, सलीम फरीदी, फारूख मालिक, अमन राई, जमील आदि प्रशंसनीय योगदान रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana School Holiday: अत्यधिक गर्मी के चलते नर्सरी से 12वीं कक्षा का 31 मई तक रहेगा अवकाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here