किसानों, मजदूरों की समस्या के लिए भाकियू हमेशा आवाज उठाती रहेगी: बिजेंद्र सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News : किसानों, मजदूरों की समस्या के लिए भाकियू हमेशा आवाज उठाती रहेगी:बिजेंद्र सिंह

भाकियू किसी पार्टी का विरोध नही करती, सरकारों की गलत नीतियों का विरोध करती है

  • भाकियू ने गांव रेवड़ी में की समीक्षा बैठक, किया संगठन का विस्तार | Ghaziabad News
  • सैकड़ों भाकियू पदाधिकारियों और किसानों ने लिया किसान पंचायत में हिस्सा

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामुकमार चौधरी, रामावतार त्यागी की मौजूदगी में जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक की समीक्षा बैठकर संगठन के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। गांव रेवड़ी-रेवड़ा में आयोजित भाकियू की समीक्षा बैठक में मुरादनगर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कसाना और मुरादनगर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले समस्त गांवों के अध्यक्षों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उसके बाद पंचायत का आयोजन हुआ जिसके अध्यक्ष ब्रहम प्रधान जी रहे। भाकियू जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में इस दौरान भाकियू संगठन का विस्तार किया गया। और बड़ी संख्या में लोगों ने भाकियू संगठन की सदस्यता ग्रहण की। भाकियू अध्यक्ष ने कहा जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक कोई सुनने वाला नहीं,संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें । उन्होंने सभी से एक जुट होकर रहने का आव्हान किया ।उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत ही हमारी ताकत है,इसे मजबूत बनाए।

समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद | Ghaziabad News

भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, पवन चौधरी (लाला राम बापू), कुलदीप त्यागी,महिला जिला अध्यक्ष मंजू सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पवन चौधरी, संजीव चौधरी, जिला युवा अध्यक्ष छोटे चौधरी, यशवीर सिंह, सतेंद्र तेवतिया, युवा महानगर अध्यक्ष विनीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल चौधरी, युवा सचिव सचिन तेवतिया, फकरु प्रधान, अब्दुल एजाज, डॉ आसिफ, राजेश नेता जी, अनुज चौधरी, विजय, कनवरपाल, अभिषेक चौधरी, ब्रह्मपाल चौधरी, अक्षय चौधरी, अमित चौधरी, महेश कसाना, खड़क सिंह, डॉ प्रवीण, संजय नेताजी, राजबीर नेताजी, राजू प्रधान, भीम कसाना, आदि सैकड़ों संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– जहानपुरा फायरिंग प्रकरण में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here