Garib Rath Express: गरीब रथ एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान बच्ची की बिगड़ी तबियत, कराया अस्पताल में भर्ती

Firozabad News
Shikohabad News : शिकोहाबाद में अस्पताल में बच्ची का इलाज करते हुए डॉक्टर।

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Shikohabad News: रविवार की शाम गरीब रथ एक्सप्रेस से दिल्ली से रांची जा रही एक बालिका की ट्रेन में यात्रा के दौरान हालात बिगड़ गई। आनन फानन में ट्रेन को स्टेशन पर रुकवाया गया। उसके बाद आरपीएफ ने बालिका को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां बालिका की हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। Firozabad News

जानकारी के अनुसार सोनम (08 साल) पुत्री विपिन निवासी किरावर थाना चैनपुर झारखंड अपने माता पिता के साथ दिल्ली से रांची गरीब रथ एक्सप्रेस से रांची के लिए जा रही थी । यात्रा के दौरान अचानक से बालिका की हालत बिगड़ गई। जब परिजनों ने बालिका की हालत गंभीर देखी तो आनन फानन में घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। सूचना मिलते ही रेलवे विभाग ने ट्रेन को शिकोहाबाद स्टेशन पर रुकवाया। उसके बाद आरपीएफ ने बालिका को इलाज के लिए शिकोहाबाद के जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकि ट्रेन का शिकोहाबाद में स्टॉपेज नही है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– किसानों, मजदूरों की समस्या के लिए भाकियू हमेशा आवाज उठाती रहेगी: बिजेंद्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here