आर्मी भर्ती की करते थे तैयारी, योजना बनाकर पाक से मंगवाने लगे हेरोइन, छह गिरफ्तार

Fazilka News
Fazilka News : प्रैस वार्ता में जानकारी देती एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन।

फाजिल्का पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी मॉड्यूल का पदार्फाश

  • आरोपियों से 5 किलो 470 ग्राम हेरोइन बरामद की
  • 40 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल, लाखों की ड्रग मनी व 8.470 ग्राम सोना बरामद

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी मॉड्यूल का पदार्फाश किया है। जिसमें पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5 किलो 470 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

फाजिल्का एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपियों ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाई है, जिसे अब इसे आगे सप्लाई किया जाना है। इस पर पुलिस ने छापेमारी करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे हेरोइन और ड्रग मनी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई 5 किलो 470 ग्राम हेरोइन, 40 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल फोन, 1 लाख 7 हजार की ड्रग मनी, 8.470 ग्राम सोना और 18.970 ग्राम चांदी बरामद की है। इसके साथ ही आरोपियों से एक वरना गाड़ी और तीन बाइक बरामद हुए हैं, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी नौजवान पिछले 4 महीनों से पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने का धंधा कर रहे थे।

स्टेडियम में हुई थी सभी की मुलाकात | Fazilka News

एसएसपी ने बताया कि तफ्तीश दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी बलजिंदर सिंह उर्फ लवली, सुखचैन सिंह उर्फ लकी, सोल्व सिंह, गुरचरण सिंह उर्फ मिल्खा, करणदीप सिंह मिलकर जलालाबाद के खेल स्टेडियम में आर्मी भर्ती की तैयारी करते थे। जिस कारण इनकी आपस में जान पहचान हो गई और इन्होंने मिलकर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने की योजना बनाई, और इन्होंने पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने का धंधा शुरू कर दिया।

राजस्थान में भी मंगवाई थी हेरोइन

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने राजस्थान और तारनतरण के खालड़ा तथा खेमकरण के इलाके में भी पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाई थी। इसके बाद इनका जान पहचान कपूरथला निवासी कमलदीप सिंह के साथ हो गई। उन्होंने बताया कि यह सभी पिछले चार महीनों से यह काम कर रहे थे, जिन्हें अब पुलिस ने रंगे हाथों काबू कर लिया है। एसएसपी के मुताबिक कपूरथला के रहने वाले कमलदीप सिंह पर पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि पकड़े गए सारे आरोपी छात्र हैं जो पढ़ाई करते थे। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– लाखों की नकदी व गहने चोरी कर पहुंचे एमपी, दो गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here