लाखों की नकदी व गहने चोरी कर पहुंचे एमपी, दो गिरफ्तार

Gurugram News
Gurugram News : पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरी के आरोपी, आरोपियों से बरामद किए गए सोने-चांदी के गहने।

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: मकान से लाखों रुपये के सोना,चांदी के गहने, नकदी और एक लैपटॉप चोरी करने के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में काबू किया है। खास बात यह है कि आरोपी चोरी का सारा माल लेकर मध्यम प्रदेश चले गए थे। पुलिस ने उन्हें मध्य प्रदेश जाकर ही दबोच लिया। आरोपियों से सामान भी बरामद कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार 24 मई को सेक्टर-4 पुलिस चौकी में एक व्यक्ति ने अपने मकान में चोरी की शिकायत दी थी। इस शिकायत में पीड़ित ने लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी होने की बात कही थी। पुलिस ने सेक्टर-9 पुलिस थाना में केस दर्ज किया। इसके बाद उप-निरीक्षक जितेन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी सेक्टर-4 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाई और चोरों को पकड़े के प्रयास शुरू कर दिए। तकनीकी सहायता और सूत्रों के माध्यम से, सीसीटीवी कैमरों से पुलिस ने चोरों की छानबीन की। Gurugram News

पुलिस टीम ने इस चोरी के केस में 2 आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। उन्हें मध्य प्रदेश के दतिया से दबोचा गया। आरोपियों की पहचान अमन निवासी महधिपटनम जिला हैदराबाद (तेलंगाना) व जयश निवासी गुरु लक्ष्मी सोसायटी दुर्गा नगर पारदी, नागपुर (महाराष्ट्र) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से आरोपियों के कब्जे से 33 तोला सोने के गहने, चांदी के गहने, एक लाख रुपए की नकदी व एक लैपटॉप बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:– दोस्त के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या, मृतक का बेटा व उसका एक साथी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here