शनिवार को धरती पर तबाही न ला दे चीन का ये रॉकेट!

New Delhi
सांकेतिक फोटो

चार मील प्रति सैकिंड की गति से बढ़ रहा आगे

वॉशिंगटन/पेइचिंग (एजेंसी)। कोरोना संकट के बीच धरती की ओर एक और मुसीबत बढ़ रही है। चीन का एक अनियंत्रित भारी भरकम रॉकेट शनिवार को धरती से टकरा सकता है। यह चेतावनी अमेरिकी सरकार ने जारी की है। अंदेशा जताया जा रहा है कि लगभग 21 टन वजन का ये रॉकेट घनी आबादी वाले किसी शहर को निशाना बना सकता है, जिनमें अमेरिका का न्यूयॉर्क, स्पेन का मैड्रिड या चीन का पेइचिंग हो सकता है।

हालांकि वैज्ञानिक इस बात से ज्यादा परेशान हैं कि अभी तक इसके गिरने के निश्चित स्थान का पता नहीं चल पाया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि ये रॉकेट शनिवार को धरती के वातावरण में फिर से प्रवेश कर सकता है। सैटलाइट पर नजर रखने वालों के अनुसार 100 फुट लंबा और 16 फुट चौड़ा रॉकेट 4 मील प्रति सेकंड की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा है। इसे 2021-035बी नाम दिया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।