Gold News Today: लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित आभूषण शो में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्टोर में कार्यरत एक महिला कर्मचारी लाखों–करोड़ों रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लेकर चुपचाप गायब हो गई। प्रबंधन की ओर से उसे चोरी का सामान लौटाने के लिए समय दिया गया था, लेकिन निर्धारित अवधि बीतने पर भी न तो वह लौटी और न ही कोई जवाब दिया। Lucknow Latest News
घटना मेसर्स हरसहाय मल श्यामलाल ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोमतीनगर स्थित शो룸 की बताई जा रही है। यहां बैक ऑफिस की जिम्मेदारी संभाल रही कर्मचारी कोमल श्रीवास्तव पर आरोप है कि उसने लगभग ढाई किलोग्राम सोना और कीमती गहने धोखे से निकाल लिए। मामला तब खुला जब धनतेरस से पहले स्टॉक का मिलान किया गया और कई आभूषण गायब पाए गए।
स्टोर प्रबंधक धीरज के अनुसार, कोमल बीते चार वर्षों से स्टोर में कार्यरत थी और बायबैक के माध्यम से आने वाले आभूषणों की सुरक्षा उसके जिम्मे थी। आंतरिक जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट दिखा कि 15 और 16 अक्टूबर को कोमल ने योजनाबद्ध तरीके से आभूषण अपने कपड़ों में छुपाकर बाहर निकाल लिए।
प्रबंधन द्वारा पूछताछ करने पर कोमल ने स्वीकार किया कि उसने पति रितेश श्रीवास्तव के सहयोग से चोरी किए गए सोने को बेचकर संपत्ति खरीद ली और वाहन का कर्ज भी चुका दिया। उसने आश्वासन दिया था कि 23 अक्टूबर तक पूरा सामान वापस कर देगी, लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी दोनों पति–पत्नी लापता हैं। स्टोर प्रबंधक ने गोमतीनगर थाने में तहरीर देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब महिला कर्मचारी और उसके पति की तलाश में जुट गई है। Lucknow Latest News















