नशों के खिलाफ युद्ध: फिरोजपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- मोहकमा खां वाला निवासी आरोपी रमेश से स्विफ्ट कार में मिली हेरोइन
- पहले से दर्ज हैं आरोपी पर पांच केस, दिल्ली में भी एनडीपीएस का केस दर्ज
फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Firozpur News: ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के अंतर्गत फिरोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 15 किलो 7 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल और एसएसपी भूपिंदर सिंह ने जानकारी दी कि नशा तस्करों और समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना घल्ल खुर्द के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह अपनी टीम सहित गश्त पर थे, तभी उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली।
मुखबिर ने बताया कि रमेश कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी मोहकमा खां वाला, जो गोल्डन एन्क्लेव, फिरोजपुर में रहता है, अक्सर बाहरी जिलों से हेरोइन लाकर फिरोजपुर में तस्करी करता है। सूचना के अनुसार, वह सफेद रंग की स्विफ्ट कार में भारी मात्रा में हेरोइन लेकर सोढी नगर स्थित अकाल सहाय फार्म के सामने ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी कार की तलाशी लेने पर उसमें से 15 किलो 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। Firozpur News
सप्लाई चेन की हो रही जांच: गिल
डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि रमेश कुमार के खिलाफ पहले भी करीब पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना क्राइम ब्रांच दिल्ली में दर्ज है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह हेरोइन कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी खुलासे होंगे।
यह भी पढ़ें:– बड़सीकरी में युवक की हत्या करने के मामले में 5 आरोपी काबू