द न्यू हाइट्स एकेडमी कैराना में नजर आया रचनात्मकता और परंपरा का अनोखा संगम
- एकेडमी में दो दिनों तक मनाया गया कला, संस्कृति और प्रतिभा का उत्सव
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी में दो दिनों तक कला, संस्कृति और प्रतिभा का उत्सव मनाया गया। इस दौरान रचनात्मक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। एकेडमी में शुक्रवार को मेहंदी तथा शनिवार को राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। Kairana News
पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत मेहंदी प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्राओं ने अपने हाथों पर सुंदर, पारंपरिक व नवाचारी डिज़ाइन बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डिज़ाइनों में संस्कृति की झलक, सृजनात्मकता का गहरापन और सौंदर्य की सरिता स्पष्ट दिखाई दी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शमा व इबरा, द्वितीय स्थान अदीबा व अलीशबा तथा तृतीय स्थान मनु एवं शेबी ने प्राप्त किया। दूसरे दिन राखी मेकिंग प्रतियोगिता ने पूरे वातावरण को भावनात्मक और सांस्कृतिक रंगों से भर दिया। इस दौरान छात्राओं ने अपनी कल्पनाशीलता से खूबसूरत, रंग-बिरंगी और अनूठी राखियाँ तैयार की। हर राखी में भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और भारतीय परंपरा की गरिमा स्पष्ट झलकती रही।
राखी प्रतियोगिता में बिंदु, ज़ोया, सना, अदीबा, अनन्या आदि प्रतिभागी विजेता रहे। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की कलात्मकता, नवीनता और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। वहीं, एकेडमी चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने अपने संदेश में कहा कि छात्राओं की प्रतिभा देख कर प्रसन्नता हुई। ऐसे कार्यक्रमों से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रधानाचार्य विवेक कुमार उपाध्याय ने कहा कि प्रतियोगिताएँ बच्चों की सोच और रचनात्मकता को निखारती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ ज्ञापित की। Kairana News
यह भी पढ़ें:– भविष्य निधि के लिए चक्कर कटा रहा बाबू, सीडीओ से शिकायत