Panipat: पानीपत की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

Fire
Fire पानीपत की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग Panipat

पानीपत…. सन्नी कथूरिया। मंगलवार को हुड्डा सेक्टर 29 पार्ट (Fire)2 में स्थित एक गद्दों फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने लपेटे में ले लिया। जिसे एकाएक फैक्ट्री गोदाम का शेड नीचे गिरने लगा। शुरू में आग पर काबू पाने के लिए फैक्ट्री के वर्करों ने पूरा प्रयास किया लेकिन आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया।आग लगने की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 7के लगभग गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शॉट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। Fire

panipat
panipat

फैक्ट्री मालिक का कहना है कि अभी नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है।वीरेंद्र गोयल ने बताया कि वह हुड्डा सेक्टर 11-12 का रहने वाला है। उसकी सेक्टर 29 में भारत टैक्स्टाइल के नाम से फोम गद्दे की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में कच्चा माल आता है, जहां से उसे फोम के गद्दे का रूप दिया जाता है।रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी फैक्ट्री निर्धारित समय पर खोली गई। लगभग सभी कर्मचारी भी आ गए थे। इसी बीच 11 बजे के बाद अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। चारों और धुआं का गुबार बन गया। फैक्ट्री का शेड भी नीचे गिरने लगा। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने किसी तरह वहां से दौड़ते हुए बाहर निकल कर खुद को सेफ किया। भीषण आग के चलते फैक्ट्री की दीवारों में दरारें आ गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गाड़ियां | Fire

दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें कंट्रोल रूम के माध्यम से सेक्टर 29 पार्ट 2 आग लगने की सूचना मिली तुरंत वह अपने सभी फायर ब्रिगेड ऑफिस से गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच चुके थे लगभग 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि फायर कर्मचारी हमेशा तैयार रहते हैं जैसे ही उन्हें सूचना मिलती है वह बिना समय गवाएं मौके पर पहुंच जाते हैं और आग पर जल्दी काबू करने का प्रयास किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here