तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची मात्र 15 शिकायतें, दो का मौके पर निस्तारण
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एडीएम शामली सत्येंद्र कुमार सिंह ने कैराना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित केवल 15 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शनिवार को हजरत अली के जन्मदिन पर प्रदेशभर के सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित होने के चलते जनवरी महीने का सम्पूर्ण समाधान दिवस सोमवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी शामली सत्येंद्र कुमार सिंह ने की। इस दौरान विभिन्न मामलों से संबंधित मात्र 15 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। एडीएम ने शिकायतों के धरातलीय, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। इस अवसर पर तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह, नायब तहसीलदार सतीश यादव आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– शाहपुर नई सड़क पर रात के अंधेरे में अवैध खनन, सरकार को लाखों की चपत















