हमसे जुड़े

Follow us

11.3 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी आंखों के निःश...

    आंखों के निःशुल्क ऑपरेशन हेतु 15 मरीजों को भेजा हॉस्पिटल

    Kairana News
    Kairana News: आंखों के निःशुल्क ऑपरेशन हेतु 15 मरीजों को भेजा हॉस्पिटल

    कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के जनता धर्मार्थ औषधालय ट्रस्ट जैन बाग कैराना के पास से समर्पण सेवा ट्रस्ट एवं जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट द्वारा सफेद मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन हेतु 15 मरीजों को श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल भेजा गया। इन मरीजों के ऑपरेशन, यात्रा खर्च, भोजन एवं दवाईयां आदि की व्यवस्था संस्था द्वारा नि:शुल्क की जाएगी। मरीजों के साथ गए तीमारदारों के ठहरने एवं खाने की व्यवस्था भी निःशुल्क कराई जाएगी। संस्था के संस्थापक अमन नामदेव ने बताया कि हमारी संस्था अंधकार से प्रकाश की ओर मुहिम चला रही है, जिसके तहत अभी तक तीन हजार से ज्यादा लोगो को आंखों की नई रोशनी प्रदान की जा चुकी है। Kairana News

    उन्होंने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करके असीम आनन्द का अनुभव होता है। सभी प्राणियों में ईश्वर निवास करते है। बुजुर्ग लोग नई रोशनी पाकर अत्यंत आनंद का अनुभव करते हैं। संस्था द्वारा गांव में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाकर सफेद मोतियाबिंद के गरीब बेसहारा मरीजों का चयन किया जाता है, जिसके बाद उन्हें बस द्वारा हॉस्पिटल भेजकर निःशुल्क ऑपरेशन कराए जाते है। संस्था द्वारा समाज कल्याण के अन्य कई सेवा कार्य भी संचालित किए जा रहे है, जिनमें हेल्थ चेकअप एवं दवाई वितरण, कैंसर जांच शिविर, रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण सरीखे कार्यक्रम शामिल है। इस अवसर पर पुनीत कुमार, डॉ. उस्मान, एमके शिराजी, डॉ. प्रशांत शर्मा, संदीप उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। Kairana News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here