हांसी में कपड़े के शोरूम संचालक से मांगी 50 लाख रंगदारी

Fatehabad News
Fatehabad News: पत्नी को भेजता था आपत्तिजनक संदेश, पति ने उतारा मौत के घाट

 पर्ची छोड़कर फरार हुए बाइक सवार युवक, पुलिस जांच में जुटी

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: हांसी में कपड़े के शोरूम संचालक से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। दिल्ली-हिसार हाईवे पर स्थित रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित ग्रीन वैली मार्किट में एक कपड़ों के शोरूम में दो बाइक सवार युवकों में से एक ने घुसकर 50 लाख रुपए देने की धमकी देते हुए पर्ची फेंकी।

जानकारी के अनुसार, यह शोरूम टीओएसकंपनी का है, जिसकी मालकिन हिसार निवासी अंजू रानी और उनकी बहन हैं। शोरूम में एक युवती को काम पर रखा गया है, जो घटना के समय मौजूद थी। Hansi News

घटना के दौरान एक युवक शोरूम के अंदर आया और उसने कपड़ों के बारे में पूछा। फिर बाहर आकर बाइक पर बैठे युवक से फोन मांगा। इसके बाद युवक फिर अंदर आया और वहां एक धमकी भरी पर्ची फेंकी, जिसमें लिखा था कि गोलू भीम नगरिया, सुबह 10 बजे तक 50 लाख रुपये पहुंचा दो। इसे मजाक मत समझना। नहीं तो 10 बजे के बाद पता चल जाएगा। बाइक पर सवार होकर अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने मौके का मुआयना किया। Hansi News

यह भी पढ़ें:– Civil Hospital Sirsa: नागरिक अस्पताल में व्यक्ति की जेब से निकाले 24 हजार