Haryana Roadways News: रोडवेज बस में ड्राइवर-कंडक्टर में झगड़ा, दड़बा कलां के पास खाई में उतरी बस

Nathusari Chopta News
Nathusari Chopta News: खेतों में उतरी रोडवेज बस का दृश्य।

घटना के बाद दोनों कर्मचारी सस्पेंड, यात्रियों ने पहले ही बस छोड़ी

नाथूसरी चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Roadways bus Driver-Conductor Suspended: हरियाणा रोडवेज की एक बस में चालक और परिचालक के बीच हुए आपसी विवाद ने बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। जिले के चोपटा क्षेत्र में ड्राइवर और कंडक्टर के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दड़बा कलां के पास बस सड़क से नीचे खाई में उतर गई। गनीमत रही कि उस समय बस में कोई यात्री सवार नहीं था, जिससे जान-माल का नुकसान टल गया। जानकारी के अनुसार यह बस राजस्थान के पोकरण से सरसा आ रही थी। Nathusari Chopta News

बस के परिचालक सुरेंद्र कुमार और चालक अशोक कुमार के बीच यात्रियों को उतारने और बस रोकने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इससे पहले बीकानेर के अर्जुनसर में भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जो आगे चलकर बढ़ती चली गई। चोपटा बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद यात्रियों को लेकर फिर से दोनों में झगड़ा हुआ। स्थिति बिगड़ती देख यात्रियों ने पहले समझाने की कोशिश की, वहीं रोडवेज अधिकारियों ने भी दोनों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन विवाद नहीं थमा। इसके बाद यात्रियों ने सुरक्षा को देखते हुए बस से उतरना ही बेहतर समझा। यात्रियों के उतरने के बाद चालक और परिचालक बस को सरसा की ओर ले गए। Nathusari Chopta News

इसी दौरान दड़बा कलां के समीप चालक ने बस को सड़क से नीचे उतार दिया, जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में चालक और परिचालक दोनों को कोई चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही रोडवेज विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। रोडवेज के टीएम सुधीर कुमार ने निलंबन की पुष्टि की। नाथूसरी चोपटा बस स्टैंड के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चालक और परिचालक के बीच आपसी विवाद के कारण यह स्थिति बनी। मामले की विभागीय जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– पुरानी रंजिश में दो कारों पर पेट्रोल डालकर लगाई थी आग, तीन आरोपी गिरफ्तार