जालंधर। पंजाब के जालंधर जिले के फिल्लौर थाने के प्रभारी अधिकारी (एसएचओ) भूषण कुमार पर एक महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप के आधार पर अब उनके खिलाफ औपचारिक मामला दर्ज कर लिया गया है। Phillaur News
जिला पुलिस प्रमुख (एसएसपी) हरविंदर सिंह विर्क ने पुष्टि की कि ऑडियो और वीडियो साक्ष्यों के मद्देनज़र संबंधित थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भूषण कुमार के खिलाफ धारा 504 सीआरपीसी, 334/14-10-2025, 75(1) बीएनएस, 67(डी) पुलिस अधिनियम और 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मामला महिलाओं से अभद्र व्यवहार और अश्लील बातचीत से संबंधित है।
उन्हें कुछ समय पहले निलंबित किया गया था
सूत्रों के अनुसार, भूषण कुमार पर पहले भी एक दुष्कर्म मामले की जांच में लापरवाही बरतने और पीड़िता की मां को अकेले थाने बुलाने जैसे आरोप लग चुके हैं, जिसके चलते उन्हें कुछ समय पहले निलंबित किया गया था। मीडिया द्वारा संपर्क किए जाने पर भूषण कुमार ने किसी भी टिप्पणी से इंकार कर दिया। उन्होंने केवल इतना कहा, “मैं इस विषय में कुछ नहीं कहना चाहता।” वहीं, इससे पहले उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को “झूठा और बेबुनियाद” बताया था। Phillaur News
इस पूरे घटनाक्रम पर पंजाब राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्षा राजलाली ने जिला पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी करते हुए एसएचओ के विरुद्ध त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 13 अक्टूबर को आयोग के समक्ष दोनों पक्षों की पेशी हुई थी, जिसमें एसएचओ भूषण कुमार और डीएसपी बल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। महिलाओं द्वारा प्रस्तुत की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनने के बाद राजलाली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“इन रिकॉर्डिंग्स में जो बातें सामने आई हैं, वे बेहद शर्मनाक हैं। वर्दी की आड़ में किसी भी महिला के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” महिला आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो आरोपी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। Phillaur News