पानीपत रोडवेज जीएम की यूपी में काबिले-तारीफ कार्रवाई, जानें कंडक्टर की कारगुजारी

Panipat News
गबन का आरोपी हरियाणा रोडवेज कंडक्टर

कंडक्टर को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करवाई

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। जिले के रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा ने रोडवेज की बसों में (Panipat News) चल रहे गबन का पर्दाफाश करते हुए एक बस कंडक्टर को सस्पेंड कर उस पर एफआईआर ठोक दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपत रोडवेज जीएम को लगातार बसों में गबन की खबरें मिल रही थी। इस पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए बरेली से लौट रही एक बस के कंडक्टर को सवारियों के 10470 रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ा। कंडक्टर ने सवारियों से पैसे लेकर उनको टिकट न देकर पैसे अपनी जेब में रख लिए थे।

यह भी पढ़ें:– घर में चल रही थी शादी की तैयारी, 5 दिन पहले लड़की की मौत

जीएम को देख उड़े कंडक्टर के होश | Panipat News

जीएम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस कंडक्टर पैसे लेकर किसी भी सवारी को टिकट नहीं देता है और पैसे अपनी जेब में रख लेता है। सूचना को सीरियस लेते हुए वे कार्रवाई स्वरूप बुधवार रात 11 बजे चैकिंग टीम को लेकर एक बस का पीछा करते हुए सुबह 4 बजे बरेली उत्तर प्रदेश पहुंच गए और लगभग 5 बजे रामपुर से पहले बस को रुकवा लिया। उन्हें देखकर कंडक्टर हक्का-बक्का रह गया।

चैकिंग के दौरान किसी के पास टिकट नहीं मिली तो सवारियों ने कहा कि कंडक्टर ने उन्हें बोला था कि टिकट खत्म हो गई हैं। जांच करने पर कंडक्टर के पास से 30 सवारियों के 10470 रुपये बरामद हुए। जब कंडक्टर से इस बारे में जवाब मांगा गया तो वह चुपचाप खड़ा रहा। उसके पास कोई जवाब नहीं था। जीएम ने तत्काल प्रभाव से कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है और पानीपत सिटी थाने में आरोपी कंडक्टर के खिलाफ गबन का मामला भी दर्ज कराया है।