दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर पाया काबू
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: शहर के काठ मंडी स्थित एक फर्नीचर गोदाम में भयंकर आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाडियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार काठमंडी निवासी नवीन कुमार ने बताया कि उसका फर्नीचर का गोदाम है, जिसमें विभिन्न प्रकार की लकड़ियों के दरवाजे, चौखट व जंगले का काम होता है।
देर रात को गोदाम में आग लग गई। लकड़ी का सामान होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। नवीन ने आग लगने की सूचना तुंरत दमकल विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाया जा सका। नवीन ने बताया कि गोदाम में आग लगने से उसकी सारी जिंदगी की जमा पूंजी जलकर राख हो गई है। पीडित ने सरकार व जिला प्रशासन से भी आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। साथ ही पुलिस भी फर्नीचर गोदाम में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
यह भी पढ़ें:– Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए कड़े हुए नियम















