रिहायशी एरिया में बनी फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से लगी आग

Bathinda News
फैक्टरी में पड़ा एक घरेलू गैस सिलेंडर फट गया और आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में लिया।

बड़ा हादसा होने से टला, फैक्ट्री मालिक पर होगी कानूनी कार्रवाई | Bathinda News

  • अंदर फंसे 4-5 कारीगरों को लोगों ने बचाया
  • फायर बिग्रेड पर आग पर पाया काबू
  • सिलेंडर फटने के कारणों का नहीं पता चला | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। शहर के बल्ला रामनगर की गली नंबर 10/22 में स्थित एक मिठाई बनाने वाली फैक्टरी में रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग की चपेट आने से फैक्टरी में पड़ा एक घरेलू गैस सिलेंडर फट गया और आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में लिया गया। फैक्टरी से आग का धुंआ निकलता देख मोहल्ले के लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत दमकल विभाग और समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी को दी। जानकारी अनुसार रविवार दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय बल्ला रामनगर की गली नंबर 10/22 में स्थित एक मिठाई बनाने वाली फैक्टरी में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। Bathinda News

नियम व कायदों को ताक पर रखकर रिहायशी इलाके में चल रही इस फैक्ट्री में घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल कर व्यवसायिक काम किया जा रहा था। स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु करने व फायर बिग्रेड की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने व आग को समय रहते काबू करने के चलते ज्यादा जाली व माली नुकसान होने से बच गया।इस दौरान लोगों ने फैक्ट्री में फंसे करीब पांच लोगों को बाहर निकाला व मामले की जानकारी प्रशासन व फायर बिग्रेड को दी। इलाका निवासी वरिंदर सिंह उर्फ विक्की ने मौके पर भयानक आग लगने की सूचना मिलते ही अंदर दाखिल हुए व

पांच मजदूरों व कारिगरों को बाहर निकालने के बाद अंदर रखे करीब पांच गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला जिससे अन्य सिलेंडर फटने से बच गए व बड़ा जानी नुकसान होने से बच गया। आग लगने से अंदर रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। मौके पर करीब एक दर्जन के करीब घरेलू सिलेंडर भी बरामद किए गए है। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम ने आग को काबू पाने के साथ स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने भी मौके पर पहुंचे। वहीं राहत कार्यों को गति देने नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है, जबकि आग लगने के बाद फैक्ट्री का मालिक मौके पर नहीं पहुंचा। Bathinda News

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री का सामान आसपास के लोगों के घरों में जाकर गिरे, जबकि अंदर रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। पुलिस ने कहा कि फैक्ट्री नियमों के विपरीत रिहायशी इलाके में बनी हुई थी। यहां व्यवसायिक काम में घरेलू सिलेंडरों का बड़ी तादाद में इस्तेमाल किया जा रहा था। मोहल्ले के लोगों ने इस बात पर रोष जताया है कि रिहायशी एरिया में चल रहे इस फैक्टरी के कारण आसपास के घरों को नुकसान हो सकता था। अंदर काम कर रहे 4-5 कारीगरों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने इकट्ठे होकर मजदूरों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– दिनदहाड़े बदमाशों ने दो हत्याओं को दिया अंजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here