आग लगने से तीन झोपड़ियां जलकर राख

Patiala News
Patiala News : आग लगने से तीन झोपड़ियां जलकर राख

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जनहानि से बचाव | Patiala News

सनौर (सच कहूँ/राम स्वरूप)। Sanaur News: पटियाला के सनौर रोड पर जैस्मिन कॉलोनी में बनी झुगियों में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने की वजह से करीब तीन झोपड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होते ही परिवार के 10 से अधिक लोग झोपड़ी से बाहर निकल गए थे। जिससे सभी लोगों की जान बच सकी। Patiala News

यह भी पढ़ें:– गर्मी का कहर: हरियाणा में स्कूलों का समय बदला

जैस्मिन कॉलोनी में बनी में बनी झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। लोगों का कहना है कि देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि झोपड़ियों में रखा सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला। उन्होंने बताया कि आग लगने से एक झोपड़ी में रखा सिलेंडर भी फट गया। वहीं अन्य झोपड़ी में रखे 3 सिलेंडर फटने से बच गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 गाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहले एक गाड़ी से आग बुझाने की कोशिश की गई थी। लेकिन आग काफी तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था। जिसके बाद दो अन्य गाड़ियां मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। Patiala News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here