कॉटन फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग

Abohar News
फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में जुटे दमकलकर्मी।

लाखों रुपए का नरमा जलकर हुआ राख | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर निवासी एक व्यक्ति की घल्लू स्थित काटॅन फैक्टी (Cotton Factory) में कल रात अज्ञात कारणों के कारण आग लग गई जिससे उसका लाखों रुपए का नरमा जल गया। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार श्रीराम कॉटन इंडस्ट्रीज एवं आयल मिल्ज के मालिक मनोज अरोड़ा ने बताया कि कल रात करीब 9 बजे फैक्ट्री के कर्मचारियों ने उसे सूचना दी कि फैक्ट्री में आग लग गई है। उसने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी और खुद मौके पर पहुंचा। इतने में दमकल गाड़ी भी वहां पहुंच गई जहां दमकल गाड़ी के चालक गुरवरियाम, फायरमैन भूपेन्द्र व प्रदीप ने तुरंत आग पर काबू पाया, जब तक आग को बुझाया गया उसका करीब 2 लाख रुपए का नरमा जल चुका था। Abohar News

यह भी पढ़ें:– रेलवे सिस्टम फिर हुआ डिरेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here