हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: शहर की गांधी मार्किट में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बीकानेर मिष्ठान के पास स्थित मलिक इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब 40 स्कूटियाँ तथा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर निवासी रमेश मलिक ने हाल ही में यह शोरूम शुरू किया था। रविवार शाम करीब 5 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। थोड़ी देर बाद आसपास के लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान से धुएं और आग की लपटें उठ रही हैं। रमेश तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि शोरूम आग से घिर चुका है। Hansi News
फौरन फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास की दुकानों को खाली कराकर किसी बड़े हादसे से बचाव किया गया। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज पीएसआई जोगिंदर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि समय पर कार्रवाई से आग को फैलने से रोका गया।
इस दुर्घटना में रमेश मलिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है, हालांकि अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। Hansi News
यह भी पढ़ें:– आर.डी. नेशनल कॉलेज बांद्रा कैंपस का भव्य उद्घाटन, गुंज अवॉर्ड्स और The Bandra Story का शुभारंभ