Fire: भिवानी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित चिनार मिल में लगी भयंकर आग

Bhiwani News
Bhiwani News: चिनार मिल में लगी आग का दृश्य।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची | Bhiwani News

  • देखते ही देखते करोड़ों रुपए का कपड़ा, गोदाम व आॅफिस जलकर हुआ राख

भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Bhiwani News: भिवानी में बीती रात कपड़े के चिनार मिल में भयंकर आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आने में देरी व फिर ठीक से काम ना करने पर देखते ही देखते कई घंटे मिल में रखा करोड़ों रुपए का कपड़ा, गोदाम व आॅफिस जलकर राख हो गया। अभी तक आग के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। भिवानी में चिनार मिल दशकों पुराना है। ये शहर की शान व रोजगार का बड़ा जरिया है, पर बीती रात अचानक से इसमें आग लग गई। यहां पर फैक्ट्री में बना सारा कपड़ा रखा जाता है। Bhiwani News

आग पर कई घंटे बाद भी काबू नहीं पाया गया। जिससे आग देखते ही देखते बढ़ती रही और पूरा गोदाम, गोदाम में रखा कपड़ा व आॅफिस जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पाकर सीटीएम विपिन कुमार, डीएसपी अशोक कुमार, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। शहर के सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। सभी को शिकायत थी की फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक तो देरी से आ रही हैं और फिर ठीक से काम नहीं कर पा रही। मिल के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कुछ कपड़ा जेसीबी व पिकअप गाड़ी में भरकर मिल से निकाला। पर ज्यादा कामयाब नहीं हुए। मौके पर पहुंचे सीटीएम विपिन कुमार ने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। Bhiwani News

पहले मिल में लगी आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसको लेकर भिवानी के अलावा दादरी व रोहतक जिला से फायर ब्रिगेड की 10 के करीब गाड़ियां आ चुकी हैं और बाकी को भी बुलाया गया है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुची। इक्का दुक्का ही गाड़ियां आई हैं। आग पर काबू नहीं पाया जा रहा। आग के कारणों का पता नहीं चला पर मिल मालिकों का बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है। प्रशासन के पुख्ता प्रबंध नहीं रहे। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Farmers News Update Today: किसान आंदोलन के मद्देनजर सरकार का बड़ा एक्शन! इंटरनेट बंद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here