
खनौरी (सच कहूँ/बलकार सिंह)। Khanauri News: खनौरी शहर की ट्रक कबाड़ मार्केट में रविवार दोपहर के समय एक ट्रक की बॉडी तोड़ने वाली दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की कई अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण आसपास के दुकानदार अपना सामान बचाने में जुट गए। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही थी, जिससे उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। Sangrur News
जब इस घटना की जानकारी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों को मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। वार्ड नंबर एक से पार्षद महावीर सिंह ठेकेदार ने बताया कि दोपहर के समय ट्रक कबाड़ मार्केट में अचानक एक दुकान में आग लग गई, जिसने कुछ ही समय में भीषण रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पूरी मार्केट में अफरा-तफरी मच गई।
सेवादारों ने दिखाई तत्परता | Sangrur News
घटना की सूचना मिलते ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान नगर पंचायत खनौरी के क्लर्क गुरमेल सिंह ने पांच टैंकर पानी की व्यवस्था की। लगभग एक घंटे बाद संगरूर, मूनक और समाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। Sangrur News
सेवादारों का सराहनीय योगदान रहा: पार्षद
पार्षद महावीर सिंह ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि वे समय पर मौके पर नहीं पहुंचते, तो बड़ा नुक्सान हो सकता था। सेवादारों ने दुकानदारों और फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया और बड़े नुकसान को रोक लिया।
यह भी पढ़ें:– पुलिस ने बैटरी चोरी की गुत्थी सुलझाई, आरोपी काबू