दिल्ली से दरभंगा जा रही थी ट्रेन, यात्रियों का सामान जला | Indian Railways
इटावा/फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। इटावा जिले के अंतर्गत में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस (Clone Express) के एक कोच में आग लग गई। ट्रेन नंबर 02570 के एस 1 कोच में आग लग गई। यह ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी थी, तभी आग लग गई। साढ़े पांच बजे इस ट्रेन में आग लग गई थी, उस समय यह ट्रेन रुकी हुई खड़ी थी। ट्रेन में आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन में लगी आग को बुझाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक एस एक और एस दो कोच में आग लगी। आग लगने के बाद कोच में भगदड़ मच गई। इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है। सूचना पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। आग की चपेट में आने से छह लोग झुलस गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक छठ पूजा के चलते कोचों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। Indian Railways
आग लगने की वजह से सैकड़ों यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं शताब्दी एक्सप्रेस, कामांख्या एक्सप्रसे समेत कई ट्रेनें लूप पर खड़ी रही, जिनको सात बजे के बाद आगे के लिए रवाना किया गया हैं। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल इटावा जिले के सराय भूपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी एस – एक कोच से धुआं उठने लगा। जिसे देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया । कोई चोट या हताहत नहीं है। Indian Railways
यह भी पढ़ें:– दहेज हत्या में वांछित सास-ससुर गिरफ्तार, भेजा जेल