डबवाली पावर हाउस में लगी आग

dabwali power house sachkahoon

132 केवी बिजलीघर में ट्रांसफार्मर में हुए धमाके से लाईट गुल, लोग परेशान

डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। उपमंडल डबवाली में रात को 132 केवी बिजली घर में लगे ट्रांसफार्मर में भयानक आग (Dabwali Power House) लग गई। इस दौरान धमाके भी हुए, जिससे शहरवासी सहमे रहे। पावर हाउस में आग के बाद पूरे डबवाली सिटी में रातभर बत्ती गुल रही। बिजली सप्लाई बाधित होने से शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। ट्रांसफार्मर में आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

बिजली सप्लाई बृहस्पतिवार को दोपहर बाद भी चालू नहीं हो पाई। बिजली निगम डबवाली के अधिकारी मक्खन लाल मुखीजा ने बताया कि देर रात डबवाली के बिजली घर में आग लग गई। आग से पावर हाउस में रखा एक बड़ा ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया है। पूरे शहर में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है और शाम तक ही बिजली सुचारु हो पाएगी। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग के पीछे वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

पावर हाउस (Dabwali Power House) में आग को देखते हुए रात को ही बिजली सप्लाई रोक दी गई। इसके बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल चुका था।

इसकी वजह से आग बुझने के बाद भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई। ट्रांसफार्मर के अलावा पावर हाउस की केबल को भी आग से नुकसान हुआ है। बिजली कर्मचारी सुबह से ही इसको ठीक करने के प्रयास में लगे हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि बिजली सप्लाई को जल्द शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।