रंजिश के चलते दो गुटों में फायरिंग, एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

Hoshiarpur
मृतक युवक और गोलियां से कार के टूटे हुए शीशे।

Hoshiarpur (सच कहूँ न्यूज)। पिपलानवाला में शुक्रवार को एक जिम के बाहर हुई गोलाबारी में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया।
होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि स्थानीय पिपलानवाला के एक जिम में आज कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों गुटों ने अपने समर्थकों को बुलाया और जिम के बाहर विवाद हो गया, जिसमें भगत नगर के साजन (28) और गोकल नगर के जसप्रीत सिंह (34) ने एक-दूसरे के सिर पर गोलियां मार दीं। साजन को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

जसप्रीत सिंह को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल रेफर किया गया है। बाहिया ने बताया कि गोलीबारी के पीछे के सही कारण का अभी पता नहीं चल सका है और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज की गोलीबारी की घटना कोई गैंगवार नहीं थी, यह सिर्फ कुछ युवकों के बीच लड़ाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here