तीतरवाड़ा में घर में घुसकर युवक पर फायरिंग, गम्भीर

Kairana News
Kairana News: तीतरवाड़ा में घर में घुसकर युवक पर फायरिंग, गम्भीर

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। गांव तीतरवाड़ा में कुछ लोगो ने घर में घुसकर एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें पैर में गोली लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की गई है।

क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा निवासी महिला संजीला ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि गुरुवार रात्रि करीब साढ़े आठ बजे वह अपने पुत्र सुफियान के साथ में घर के अंदर बैठी थी। इसी दौरान चार-पांच लोग हाथों में अवैध हथियार लेकर गाली-गलौच करते हुए घर के अंदर घुस आए।

आरोप है कि जब उन्होंने गाली-गलौच का विरोध किया तो आरोपियों ने हाथ में लिए हथियारों से उसके पुत्र सुफियान पर फायरिंग कर दी, जिसमें उसके पुत्र के दाएं पैर में गोली जा लगी। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसके घायल पुत्र को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर गम्भीर हालत के चलते उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– 5 किलो अफीम सहित कार सवार दो गिरफ्तार