मोरक्को, अल्जीरिया में मिला कोरोना के भारतीय स्ट्रैन का पहला मामला

Corona was detected in eleven countries

मॉस्को (एजेंसी)। मोरक्को और अल्जीरिया में कोरोना वायरस के भारतीय स्ट्रैन का पहला मामला सामने आया है। मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के सबसे बड़े शहर केसाब्लांका में दो लोगों के कोरोना के भारतीय स्ट्रैन से पीड़ित होने का पता चला है। दूसरी तरफ अल्जीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंद्ध पास्टयूर इंस्टीट्यूट के मुताबिक यहां टिपजा प्रांज में इसी तरह के छह मामले सामने आये हैं। उल्लेखनीय है कि मोरक्को में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,12,000 हो गई है जबकि 9032 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 4,98,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अल्जीरिया में अब तक 1,22,000 लोग संक्रमित हुए हैं और 195 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।