केद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 2025-26 के लिए 5801.79 लाख रुपये मंजूर किए
- बीजेपी नेता अरविंद खन्ना ने पंजाब सरकार पर अनुदान राशि छुपाने का लगाया आरोप
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab School News: केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूल योजना के तहत पंजाब के 331 स्कूलों का कायाकल्प होने जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के स्कूलों में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए केंद्र ने 3125.54 लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है। कुल स्वीकृत राशि 5801.79 लाख रुपये है, जो वर्ष 2025-26 के लिए मंजूर की गई है। Chandigarh News
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने इस अनुदान राशि की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की पुरानी आदत है कि केंद्र से मिलने वाली धनराशि को छुपाया जाता है और उसका उपयोग अन्य कार्यों में किया जाता है, जिससे जनता को वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता।
महानिदेशक ने जिलों को दिए निर्देश | Chandigarh News
खन्ना ने बताया कि पंजाब के स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित किया है कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्वीकृत सिविल वर्क्स के निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 3125.54 लाख रुपये जारी किए गए हैं। यह राशि केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई है।
जिलावार राशि का विवरण
अमृतसर के 22 स्कूलों को 204.19 लाख रुपये, बरनाला के 11 को 120.43 लाख रुपये, बठिंडा के 26 को 220.65 लाख रुपये, फरीदकोट के सात को 62.03 लाख रुपये, फतेहगढ़ साहिब के छह को 48.03 लाख रुपये, फाजिल्का के 12 को 139.47 लाख, फिरोजपुर के 17 को 201.38 लाख, गुरदासपुर के 24 को 264.53 लाख, होशियारपुर के 19 को 178.41 लाख, जालंधर के 16 को 98.80 लाख, कपूरथला के छह को 45.95 लाख, लुधियाना के 23 को
229.92 लाख, मलेरकोटला के छह को 51.75 लाख, मानसा के 15 को 109.49 लाख, मोगा के 12 को 99.07 लाख, पठानकोट के 12 को 137.35 लाख, पटियाला के 26 को 357.66 लाख, रूपनगर के सात को 70.44 लाख, संगरूर के 16 को 99.88 लाख, एसएएस नगर के 17 को 160.12 लाख, श्री मुक्तसर साहिब के नौ को 60.92 लाख, एसबीएस नगर के छह को 45.50 लाख और तरनतारन के 16 स्कूलों को 119.57 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।
यह भी पढ़ें:– Theft News: सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में अज्ञात चोर ने गवाह की जेब से बीस हजार उड़ाए