पहले लिफ्ट ली, रास्ते में मारपीट कर लूट ली नकदी

Hanumangarh News

तीन जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एक व्यक्ति ने रात्रि के समय पहले पिकअप में लिफ्ट ली। फिर कुछ दूर चलने के बाद पिकअप को रास्ते में रूकवा वहां पहले से मौजूद दो अन्य जनों के साथ मिलकर पिकअप में सवार एक जने के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद तीनों जने डेढ़ लाख रुपए से अधिक की नकदी लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में तलवाड़ा झील पुलिस थाना में तीन जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार विनोद बिश्नोई (32) पुत्र भूपराम सिहाग निवासी चक 9 केएसपी, शेरेकां पीएस टिब्बी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह कृषि कार्य करता है। Hanumangarh News

वह 6 नवम्बर को धान फसल की रकम 1 लाख 57 हजार रुपए लेकर घर से कृषि कार्य के लिए डीजल लाने के लिए रवाना हुआ था। इसके लिए उसने प्रहलाद नोखवाल निवासी मुंडा की पिकअप मंगवाई थी। वह अपनी मोटर साइकिल लेकर मुंडा गया। वहां बाइक खड़ी कर मुंडा से प्रहलाद तथा उसकी पिकअप को लेकर रवाना हो गया। वे दोनों पिकअप लेकर गांव हरिपुरा पहुंचे तो वहां पर डेनी तरड़ निवासी हरिपुरा सडक़ पर खड़ा था। डेनी तरड़ ने पिकअप रोक कर चढ़ाने का इशारा किया। डेनी तरड़ को पहले से जानने के कारण प्रहलाद ने पिकअप रोक कर उसे गाड़ी में बैठा लिया। जब वे मिर्जावाली मेर में शराब ठेका के पास पहुंचे तो डेनी तरड़ ने पिकअप रोकने को कहा। Hanumangarh News

जब प्रहलाद ने पिकअप रोकी तो उसी समय डेनी तरड़ ने वहां पर पहले से छिपकर खड़े नरेश भादू व उसके भाई धोलू को आवाज देकर बुला लिया। इसके बाद तीनों ने उसे पकड़ कर पिकअप से नीचे उतार लिया। मारपीट कर 1 लाख 57 हजार रुपए छीनकर गांव की तरफ भाग गए। उसने शोर मचाया लेकिन उस समय रात होने के कारण वहां कोई नहीं आया। तब प्रहलाद ने कहा कि वह डेनी तरड़ को जानता है। वह उसके घर वालों से बात करता है। प्रहलाद ने डेनी तरड़ के भाई से बात की तो उसने कहा कि वह रुपए दिलवा देगा। लेकिन अभी तक रुपए वापस नहीं दिए। पुलिस ने लूट के आरोप में तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जांच थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र कर रहे हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rangoli Design: ऐसे रंगोली डिजाइन, जो देखे, देखता ही रह जाए!