बड़सीकरी में युवक की हत्या करने के मामले में 5 आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News: सभी हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में

कैथल (सच कहूँ/अशोक राणा)। Kaithal News: गांव बढसिकरी में मटौर निवासी युवक की हत्या करने के मामले में थाना कलायत व सीआईए-1 पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 5 आरोपियों को काबू कर लिया गया।

मटौर निवासी सतपाल सिंह की शिकायत अनुसार बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे उसका बेटा प्रवीन गांव खडालवा के शिव मंदिर में माथा टेकने गया था। वह शाम तक वापस नहीं लौटा। रात डेढ़ बजे बड़े भाई के घर पर गांव का ही युवक सोनू, दीपक व सतीश आए। उन्होंने कहा कि प्रवीन को चोटें लगी हैं, घर आए तो खाना खिलाकर अपने पास सुला लेना। सुबह बड़सीकरी के सरपंच के माध्यम से बेटे की मौत की सूचना मिली। वह गांव बड़सीकरी पहुंचे तो प्रवीन वहां खून में लथपथ था तथा मृत अवस्था में मिला। Kaithal News

बड़सीकरी के अमित, मटौर के सतीश व दीपक ने परिवार को बताया कि रात 11:30 से 12 बजे वे प्रवीन के साथ बड़सीकरी कला पहुंचे थे। अचानक गुरजीत, प्रदीप, मनीष, बंसल, दया, नरेश, सिंदा, काला, मनोज, गुरमेज, दरबारा, वकील, बिन्नी, विकास, विक्की, कृष्ण, गोविंदा, बिट्टू, गुरजेंट ने गंडासी, कुल्हाड़ी व डंडों से हमला कर दिया। गुरमेज ने प्रवीन के सिर में व सलिंद्र ने हाथ पर गंडासी मारी। आरोपियों ने 3 तीन दिन पहले हुए झगड़े की रंजिश में हत्या को अंजाम दिया। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया।

आरोपी गांव बड़सीकरी कलां निवासी गुरजीत उर्फ जीता, प्रदीप उर्फ दीप, दरबारा, सलिंद्र, रघबीर उर्फ काला को उनके गांव से काबू कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि 18 जुलाई को गुरजीत उर्फ जीता व अन्य ने गांव के ही संजय पर हमला करके चोटे मारी थी। जो घायल संजय अस्पताल में भर्ती था। संजय 23 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने उपरांत घर आया था। प्रवीन मटौर उस दिन शाम के समय संजय को मिलने के लिए गया हुआ था।

संजय, प्रवीन व अन्य ने मिलकर शराब पी तथा वह सभी उसी रात संजय को चोटे मारने वाले युवको के मोहल्ले में जाकर गाली देने लगे तथा ललकारने लगे। जो गुरजीत उर्फ जीता, प्रदीप व अन्य भी अपने हाथो में लाठी डंडे व गंडासी लिए आ गए तथा उनपर हमला कर दिया। बाकी सभी फरार हो गए परंतु उस हमले में प्रवीन को ज्यादा चोटे लगी तथा वह गली में गोबर में गिर गया। सुबह प्रवीन मृत अवस्था में मिला। सभी आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से सभी आरोपियों का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– डिजिटल अरेस्ट के नाम पर वृद्ध से 31 लाख रुपए की ठगी के मामले में 8वां आरोपी गिरफ्तार