भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी के एवीटी स्टाफ ईशरवाल के द्वारा बवानीखेड़ा में रात के समय घर से सोने- चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सिकंदरपुर निवासी एक महिला ने थाना बवानीखेड़ा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि तीन अगस्त की रात को चोर उनके घर के ताले तोडकर घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए थे। Bhiwani News
शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना भुवानी खेड़ा में दर्ज किया था। मामले में कार्यवाही करते हुए एवीटी स्टाफ ईशरवाल के उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने 5 आरोपियों को बवानी खेड़ा रेलवे स्टेशन के नजदीक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजय, श्यामू,, दीपक, संदीप व मनोज के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपियों से दो चूड़ी सोने की, एक अंगूठी सोने की, दो जोड़ी कानो के झुमके सोने के, दो जोड़ी पाजेब चांदी की, एक लोहे की राड और चोरी की वारदात में प्रयोग किया गया एक थ्री व्हीलर को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी श्यामू पर पहले भी चोरी के 11 मामले अन्य जिलों में दर्ज है आरोपी दीपक पर 6 अभियोग दर्ज हैं, वही आरोपी मनोज पर 13 मामले दर्ज है। आरोपियों ने पूछताछ में बतलाया कि उन्होंने वर्ष 2023 में गांव रतेरा में चोरी की थी। वहीं आरोपियों के द्वारा वर्ष 2024 में गांव चांग, गांव दुर्जनपुर, गांव प्रहलादगढ़ व गांव हालूवास में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– Bullet Bike Challan: बुलेट बाइक के मोडिफाइड साइलेंसर पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, 15 हजार जुर्माना