शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल का स्केटिंग डांस ने बटोरी तालियां

पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का हुआ समापन

सरसा (सुनील वर्मा)। दा सरसा स्कूल में शनिवार को पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का समापन हो गया। शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों के आधार पर हरियाणा की टीम को ओवरआल विजेता घोषित किया गया। शिविर के समापन समारोह में मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान भारत स्काउट एंड गाइड के निदेशक राजकुमार कौशिक, भारत स्काउट गाइड के राज्य वाइस चांसलर डा. राकेश गुप्ता, सहायक निदेशक शिवांगी सक्सेना, राज्य संगठन आयुक्त एलएस वर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने शिरकत की। शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की स्केटिंग टीम तथा पंजाब की गतका टीम ने अपनी शानदार कला से लोगों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें:– वाह! कैंसर पीड़ित की मद्द को आगे आई जींद की सास-बहू

इस बीच रैंप वाक तथा द सरसा स्कूल के स्टाफ द्वारा प्रस्तुत पंजाबी गिद्दा आकर्षण का केंद्र रहा। उत्तर मध्य रेलवे स्काउट विद्यार्थियों ने होली खेल रहे बांके बिहारी पर नृत्य किया। हरियाणा के विद्यार्थियों ने मत छेड़ बलम मेरे चूड़े नै पर नृत्य किया। इसी प्रकार झारखंड तथा राजस्थान के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ आगे बढ़ें। देश और समाज की सेवा करें। जरूरतमंद की मदद करना अपनी आदत बनाएं। जीवन में हमेशा खुश रहे तथा आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे। भारत स्काउट गाइड के निदेशक राजकुमार कौशिक ने सरसा को लगातार दो बार राष्ट्रीय एकीकरण शिविर की मेजबानी करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला प्रशासन को बधाई दी। इस कार्यक्रम के इंचार्ज सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here