हमसे जुड़े

Follow us

12.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More

    Job Fair: रोजगार की तलाश में युवा जुटे आईटीआई सरसा में, मेगा जॉब फेयर में 500 का हुआ साक्षात्कार

    Sirsa News
    Sirsa News: युवाओं के साक्षात्मकार लेते कंपनी के प्रतिनिधि।

    तकनीकी ट्रेड्स की कंपनियां नहीं आने से युवाओं को हुई निराशा

    सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Sirsa Job Fair: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सरसा में शुक्रवार को आयोजित मेगा जॉब फेयर 2025 में युवाओं का उत्साह देखने को मिला। फेयर में 500 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें 300 लड़के और 200 लड़कियां शामिल रहीं। रोजगार की तलाश में पहुंचे युवाओं ने विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर जाकर अपनी योग्यता के अनुरूप आवेदन किए। फेयर में 31 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें से अधिकांश स्थानीय स्तर पर कार्यरत संस्थान थे। Sirsa News

    हालांकि, 200 से ज्यादा कंपनियों ने पंजीकरण करवाया था, लेकिन कई कंपनियां ग्राउंड पर नहीं पहुंच सकीं। इस कारण कुछ ट्रेड्स के युवा निराश दिखे। उनका कहना था कि कई तकनीकी ट्रेड्स की कंपनियां नहीं आने से रोजगार विकल्प सीमित हो गए। इंटरव्यू प्रक्रिया सुबह से देर शाम तक चली। रोजगार विभाग की टीम ने काउंसलिंग कर युवाओं को उपलब्ध जॉब विकल्पों के बारे में जानकारी दी। युवाओं ने उम्मीद जताई कि भविष्य में अधिक ट्रेड-वाइज कंपनियों को शामिल किया जाए, ताकि चयन के अवसर बढ़ सकें।

    एडीसी ने किया शुभारंभ | Sirsa News

    मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। एडीसी ने युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कंपनियों से अधिक चयन करने का आग्रह किया। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के उप-निदेशक अनिल गोयल ने सोलर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बढ़ते अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी।

    फेयर में सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिकल व्हीकल/ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और आॅटोमोबाइल सेक्टर की 31 प्रमुख कंपनियां शामिल रहीं। इनमें प्रमुख थीं सीएचएच इंडस्ट्रीयल ग्रेटर नोएडा, यूएनओ मिंडा प्राइवेट लिमिटेड बहादुरगढ़, केईआई वायर्स एंड केबल्स, जेबीएम ग्रुप गुरुग्राम, ड्रीम केस इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, सोमेमिया कॉरपोरेट नीमराणा, एलएस पावर कंट्रोल गुरुग्राम, ऐसिन आॅटोमैटिक रोहतक, ट्राइकोलाइट इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज झज्जर, शिवम आॅटोटेक रोहतक, लोटे इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड आदि।

    गांव गुड़ियाखेड़ा से पहुंचे रोशन कुमार ने बताया कि आईटीआई की हुई है, एक साल ट्रेनिंग ली है। 2-3 कंपनियों में इंटरव्यू दिया है। उम्मीद है सिलेक्शन हो जाएगा।
    सरसा निवासी वीरपाल ने बताया कि हमारे ट्रेड की कंपनियां ही नहीं आईं। दूसरी ट्रेड में इंटरव्यू देना पड़ा, इससे फायदा कम हुआ।

    आईटीआई के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि संस्थान समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित कर युवाओं को अप्रेंटिसशिप और नौकरी दिलाने का प्रयास करता है। जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है, उनकी सूची जल्द कंपनियों से प्राप्त कर जारी कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें:– LPG Fiber Cylinder: अब लोहे का भारी-भरकम नहीं, बल्कि आधे वजन का फाईबर का पारदर्शी सिलेंडर मिलेगा