पुलिस विभाग में पांच IPS अधिकारियों के तबादले

Jaipur News
Jaipur News: जयपुर पुलिस की कमान अब सचिन मित्तल के हाथ में, सरकार ने किए 34 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के पांच अफसरों का तबादला कर दिया है। सचिव गृह शैलेश बगौली ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक आईपीएस मुकेश कुमार को वर्तमान पद पर तैनाती से मुक्त करते हुए पुलिस महानिरीक्षक पीएसी बनाया गया है। आईपीएस धीरेन्द्र सिंह गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

आईपीएस रचिता जुयाल को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया है। वह अभी तक पुलिस मुख्यालय में तैनात थीं। आईपीएस जितेंद्र मेहरा को हरिद्वार का पुलिस अधीक्षक अपराध और यातायात बनाया गया है। वह हरिद्वार में ही अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। आईपीएस निहारिका तोमर को ऊधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात की जिम्मेदारी दी गई है। वह वहां अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं ।