नवंबर में पांच किलोग्राम गेहू्ं प्रति सदस्य को मिलेगा नि:शुल्क

wheat sachkahoon

चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बीपीएल, एएवाई व ओपीएच राशनकार्ड धारकों को वितरित की जा रही आवश्यक खाद्य वस्तुओं के अतिरिक्त केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के तहत नवम्बर माह 2021 में 5 किलोग्राम गेहू्ं प्रति सदस्य नि:शुल्क दिया जाएगा।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत जून माह में ए.ए.वाई व बीपीएल राशनकार्ड धारकों को 01 किलोग्राम चीनी प्रति राशनकार्ड 13.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से व ए ए वाई कार्डधारकों को 25 किालोग्राम गेहूं 2 रुपए प्रतिकिलोग्राम की दर से तथा बीपीएल एवं ओपीएच राशनकार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य 2 रुपए किलोग्राम के हिसाब से वितरित किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि पात्र लाभार्थियों कों आवश्यक वस्तुओं के वितरण, प्राप्ति व दरों के संबंध मे कोई शिकायत हो तो वह चरखी दादरी व बौंदकलां क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी के दूरभाष नम्बर 9996044300 तथा बाढड़ा क्षेत्र के लिए निरीक्षक, खाद्य एंव पूर्ति के दूरभाष नम्बर 7027667777 पर संपर्क कर सकते हैै।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।