विश्व कप की हार का बदला चुकाने उतरेगी टीम इंडिया

5 match T 20 Series against New Zealand - Sach Kahoon

भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जा रही है

आकलैंड (सच कहूँ न्यूज)। Khel Samachar Today: लगातार जीत के सवार टीम इंडिया अपने इतिहास में पहली बार पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले पहले टी-20 मैच में उसका लक्ष्य मेजबान टीम से हिसाब-किताब चुकता करना होगा। भारत ने अब तक अपने इतिहास में अधिकतम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली है और यह पहली बार है कि भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जा रही है। 2020 का साल टी-20 विश्व कप का साल है जिसका आयोजन अक्टूबर में आॅस्ट्रेलिया में होना है। यही कारण है कि भारत पहली बार पांच मैचों की सीरीज खेल रहा है।

भारत को 2018-19 के दौरे में न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली हार का बदला चुकाने उतरेगी। भारत को पिछले साल न्यूजीलैंड से एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था और इसके अलावा भारत को 2018-19 के दौरे में न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इस बार दोनों हार का बदला चुकाना चाहेगी ताकि वह विश्व कप के लिए अपनी तैयारी मजबूत कर सके।

  • भारतीय टीम को इस लम्बी सीरीज से विश्व कप के लिए अपना टीम संयोजन परखने का मौका मिलेगा।
  • भारतीय टीम पिछली पांच टी-20 सीरीज से अपराजित है।
  • भारत ने वेस्ट इंडीज को 3-0 से हराया था।
  • दक्षिण अफ्रीका से सीरीज 1-1 से बराबर खेली थी।
  • भारत ने फिर बंगलादेश को 2-1 से, वेस्ट इंडीज को 2-1 से और श्रीलंका को 2-0 से हराया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।