Roof Collapsed: छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर घायल

Nabha News
Nabha News: छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर घायल

घायलों को रजिंदरा अस्पताल, पटियाला रेफर किया

नाभा (सच कहूँ/तरूण शर्मा)। Roof Collapsed: नाभा विधानसभा क्षेत्र के नजदीकी गांव मंडौढ़ में एक मकान की छत गिरने से एक ही प्रवासी परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में परिवार के मुखिया रमेश कुमार, उनकी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी शामिल हैं। सभी घायलों को पहले नाभा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रजिंदरा अस्पताल, पटियाला रेफर कर दिया गया। Nabha News

ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रवासी परिवार पिछले दो-तीन महीनों से इस मकान में रह रहा था, जिसकी छत गॉर्डर से बनी थी। सोमवार सुबह करीब पांच बजे, जब परिवार सो रहा था, अचानक मकान की छत ढह गई। इस हादसे में पूरा परिवार मलबे में बुरी तरह फंस गया। छत गिरने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और परिवार को मलबे से निकालकर नाभा सिविल अस्पताल पहुंचाया। Nabha News

ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय हुआ, जिसके कारण आसपास के लोगों ने तुरंत स्थिति को संभाला और परिवार को समय रहते बचा लिया गया। उनका कहना था कि अगर यह हादसा रात के समय होता, तो शायद किसी को कुछ पता ही नहीं चलता। हादसे में घायल हुए परिवार के सभी सदस्यों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। नाभा सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रजिंदरा अस्पताल, पटियाला भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:– Traffic Challan: स्कूटी के 28 चालान के दो लाख जुर्माना नहीं भरने पर पुलिस ने जब्त की स्कूटी