Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के मुख्य शूटर समेत 5 बदमाश गिरफ्तार

Hanumangarh News
Sanketik Photo

Lawrence Bishnoi News : श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जवाहरनगर थाना में सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार और उनकी पुलिस टीम में शामिल एएसआई विजेंद्र कुमार, कांस्टेबल भरतकुमार,जसवीर तथा वीरेंद्र गोदारा की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मुख्य शूटर कार्तिक जाखड़ समेत पांच बदमाशों को कल देर शाम बीकानेर में सदर थाना अंतर्गत तुलसी सर्किल के समीप एक प्राइवेट हॉस्पिटल के पास धर-दबोचा। इनके पास एक पिस्तौल, 7 जीवित कारतूस, एक धारदार चाकू, लट्ठ और मिर्च पाउडर बरामद हुआ। Lawrence Bishnoi News

हरियाणा नंबर की जिस कार में यह बदमाश सवार थे, उसे भी जब्त कर लिया गया। सब इंस्पेक्टर नरेश ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में कार्तिक जाखड़ (28) निवासी चक 2- केएलएम मंडी रावला जिला अनूपगढ़, लक्ष्मण चौधरी (20) निवासी सूर्यनगरी गली नंबर 4 जंटासिंह की कोठी के पास हनुमानगढ़ टाउन, निशांत जाट (24)निवासी चक 36-एच नग्गी श्रीकरनपुर, मनीष बिश्नोई निवासी चक 5 केडी रावला थाना अनूपगढ़ और अमन साईं निवासी एलआईसी कॉलोनी यूआईटी के पास थाना सदर श्रीगंगानगर शामिल है। उन्होंने बताया कि विगत जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में जवाहरनगर में सिहाग हॉस्पिटल के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे गांव साधुवाली के अश्विनी बिश्नोई नामक युवक पर दो कारों में सवार होकर आए 8-9 बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था।

इस वारदात में कार्तिक जाखड़ तथा अमन साईं वांछित थे

इस वारदात में कार्तिक जाखड़ तथा अमन साईं वांछित थे। अश्विनी बिश्नोई पर हुए हमले के अगले ही दिन कार्तिक और अमन सहित कुछ बदमाश एक गाड़ी में विनोबा बस्ती में पायल सिनेमा के पास पुलिस को दिखाई दिए थे।पुलिस ने पीछा करते हुए उनकी गाड़ी पर फायर भी किया, लेकिन बदमाश भाग जाने में कामयाब हो गए थे।अश्विनी बिश्नोई पर हुए हमले के मामले में पूर्व में तीन आरोपी पवन, सुधीर झोरड़ तथा विकास पकड़े जा चुके हैं लेकिन कार्तिक और अमन सहित अनेक बदमाश लगातार फरार थे। सब इंस्पेक्टर नरेश ने बताया कि कल दोपहर सूचना मिली कि यह दोनों तथा इनके कुछ साथी बीकानेर में हरियाणा नंबर की गाड़ी में घूम रहे हैं।

यह सूचना मिलने पर वे अपनी टीम लेकर तत्काल बीकानेर रवाना हो गए। बीकानेर में सदर थाना अंतर्गत तुलसी सर्किल के समीप राजपूत छात्रावास वाली गली में यह बदमाश एक कार में पकड़े गए। तलाशी लेने पर हथियार बरामद हुए तो सभी बदमाशों को स्थानीय सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बीकानेर में सदर थाना प्रभारी कुलदीपसिंह के मुताबिक उक्त बदमाशों को पकड़ने में श्रीगंगानगर के एसआई नरेश कुमार की टीम के साथ उनके थाना के सब इंस्पेक्टर जीतराम भी टीम सहित शामिल रहे। Lawrence Bishnoi News

Ayushman Yojana: घायल की थोड़ी सी हेल्प करने पर सरकार दे रही 10 हजार रुपए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here