शराब पीने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 14 अस्पताल में भर्ती, प्रदेश में मचा हड़कंप

Drinking-Alcohol
शराब पीने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Chennai (एजेंसी)। तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में मरक्कानम के निकट (Drinking Alcohol) एकियारकुप्पम गांव में रविवार को जहरीली शराब पीने से एक बुजुर्ग महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि शराब नकली होने का संदेह है। इस संबंध में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। रिपोर्टों में कहा गया है कि 15 से अधिक लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था, जिसमें ज्यादातर एक्कियारकुप्पम के तटीय गांव के मछुआरे थे। इन लोगों ने शराब का सेवन शनिवार और रविवार के बीच किया।

कैसे हुआ हादसा | Drinking Alcohol

आज सुबह जहरीली शराब पीने वाले लोगों को उल्टी एंव बेहोशी होने लगी। बाद में इन्हें मुंडियामबक्कम के विल्लुपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पुडुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आॅफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) और पांडिचेरी इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज (पीआइएमएस) ले जाया गया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद दिन में एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। शाम को एक बुजुर्ग महिला ने विल्लुपुरम सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिससे मरने वालों की संख्या पांच हो गयी।

रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की पहचान शंकर (50) सुरेश (60) , दारानीवेल (50) राजामूर्ति (55) और मलारविझी के रुप में हुई। कम से कम 14 लोगों को तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपये और अस्पतालों में इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए | Drinking Alcohol

उन्होंने कहा कि मरक्कनम पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अरुल वदिवाझगन, सब-इंस्पेक्टर दीपन, निषेध प्रवर्तन विंग इंस्पेक्टर सुश्री मारिया सोफी मंजुला और सब-इंस्पेक्टर शिवगुरुनाथन को निलंबित कर दिया गया है। स्टालिन ने कहा कि अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना के संबंध में शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक एन. श्रीनाथ ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि घटना के संबंध में जांच की जा रही है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here