Rajasthan News: विदेश में अध्ययन के लिये 5 छात्रों को मिली 2.25 करोड की स्कोलरशीप

Rajasthan News:
Rajasthan News: विदेश में अध्ययन के लिये 5 छात्रों को मिली 2.25 करोड की स्कोलरशीप

उदयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान राज्य सरकार की राजीव गाांधी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आलोक इंटरनेशनल एजुकेशन के छात्रों को विदेश में पढाई के 2.25 करोड़ की स्कॉलरशिप प्रदान की गई। निदेशक हर्षा कुमावत ने बताया कि विदेश में शिक्षा मुहैया कराने में शहर की अग्रणी एज्युकेशन कंसलटेंसी आलोक इन्टरनेशनल स्कूल के 5 छात्रों को सवा दो करोड़ की स्कोलरशीप प्रदान की गई है। राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी स्कोलरशीप फॉर एक्सीलैंस के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिये यह छात्रवृत्ति दी गई है।

इसमें छात्रों को यूनाईट किंगडम की टॉप यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन एंव पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिये स्कोलरशीप प्रदान की गई है। जिसमें छात्र लॉ,मेनेजमेन्ट,इंजीनियरिंग,साइंस के विभिन्न कोर्सेज का अध्ययन करेंगे। छात्रवृत्ति के तहत विश्वविद्यालय की पूरी ट्यूशन फीस एंव लिविंग एक्सपेंसेज राज्य सरकार द्वारा दिये जायेंगे। निदेशक यतीन्द्र कुमावत ने बताया कि मार्गदर्शन में एडमिशन एवं स्कोलरशीप आवेदन कराया गया था। ये छात्र यूके के यूनिवर्सिटी आॅफ मैनचेस्टर क्वीन मैरी शैफिल्ड किंग्स कॉलेज में अलग अलग कोर्स करेंगे।