Threat : पठानकोट में संदिग्ध पांच पोस्टर बरामद, पोस्टरों पर सरकारी कार्यालय उड़ाने की धमकी लिखी

Pathankot News
Threat : पठानकोट में संदिग्ध पांच पोस्टर बरामद, पोस्टरों पर सरकारी कार्यालय उड़ाने की धमकी लिखी

Threat : लोगों में सहम का माहौल, पुलिस ने बढ़ाई गश्त

पठानकोट (सच कहूँ न्यूज)। पठानकोट के चक्की बैंक क्षेत्र ढाकी रोड पर शनिवार तड़के 4 बजे के करीब लोगों ने फिर से चार संदिग्धों को देखा। वहीं, संदिग्धों द्वारा पाकिस्तान से संबंधित फेंके पांच पोस्टर भी बरामद किए। एक दिन पहले हलका सुजानपुर के अधीन आते गांव गंदला लाहड़ी की तरफ किसान ने चार हथियारबंद संदिग्धों को देखा था। पठानकोट में बार-बार संदिग्ध दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है। ऐसे में लोग अब रात के समय अपने घरों से निकलने से डरने लगे है। शनिवार सुबह दिखने वाले संदिग्धों की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और संदिग्धों द्वारा फेंके पोस्टरों को कब्जे में लिया। Pathankot News

स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा कि शनिवार सुबह करीब 4 बजे चार ऊंचे लंबे व्यक्ति उनके क्षेत्र में आए और एक गाड़ी के शीशे तोड़ने लगे। जब कार के शीशे टूटने की आवाज सुनकर बाहर आया तो मोबाइल की टार्च दिखने पर चारों संदिग्ध झाड़ियों की तरफ भाग गए। इसके बाद उसने देखा कि उन लोगों ने पांच पोस्टर फेंके थे। उसने इसकी पुलिस को तुरंत सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच सर्च अभियान भी चलाया।

पोस्टर पर यह लिखा | Pathankot News

संदिग्धों ने जो पोस्टर फेंके थे उसमें दो पोस्टरों पर पठानकोट के सभी सरकारी कार्यालय और पुलिस चौकियों को उड़ाने की धमकी लिखी हुई है। जबकि तीसरे पोस्टर में लिखा है कि उनका 100 आतंकियों का ग्रुप भारत आ चुका है जिनमें 30 आतंकी पठानकोट में है। पोस्टरों के नीचे लिखा है पाकिस्तान जिंदाबाद।

कोई शरारत लगती है, हम जांच कर रहे: डीएसपी | Pathankot News

डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने कहा कि यह किसी की शरारत लगती है जिसको लेकर हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जिसने भी यह हरकत की है उसको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टरों की भी पुलिस जांच करवा रही है और पोस्टर फेंकने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है। लोगों से भी अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस अपना काम कर रही है। Pathankot News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here