फरीदकोट पुलिस की विशेष मुहिम के तहत कोटकपूरा में बड़ी कार्रवाई
- गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं नशा तस्करी और असला एक्ट के मामले
फरीदकोट (सच कहूँ/गुरप्रीत पक्का)। Faridkot News: थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने लूट की योजना बना रहे पांच युवकों को वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी डी.एस.पी. (सब-डिवीजन) कोटकपूरा संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। गिरफ्तार युवकों की पहचान चाहत शर्मा उर्फ मोहित, हर्ष कुमार उर्फ काकू, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी, आकाशदीप सिंह उर्फ काशी और अमित्रपाल सिंह उर्फ सोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक खंडा, दो किरपान, लोहे की पाइप और एक दांतनुमा हथियार बरामद किया। Faridkot News
डी.एस.पी. संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सहायक थानेदार सुखदेव सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ आॅपरेशन चलाया। इस दौरान आरोपियों को मोगा रोड लकड़ मंडी गेट के पास बने कमरे के निकट पकड़ा गया, जब वे छिपकर लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके से तेजधार हथियार भी बरामद किए। डी.एस.पी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपराध करने के आदी हैं। इनके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी, असला एक्ट और अन्य अपराधों के तहत कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। इस संबंध में थाना सिटी कोटकपूरा में मुकदमा नंबर 296, धारा 11(2) बी.एन.एस. के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है। रिमांड के दौरान आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी। Faridkot News
यह भी पढ़ें:– विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा में उठाया सफाई कर्मचारियों का मुद्दा
फरीदकोट: पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी।















