स्कूल में मक्खियोंं ने बच्चों पर बोला हमला

Abohar News
स्कूल में मक्खियोंं ने बच्चों पर बोला हमला

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आज आधी छुट्टी के समय मधुमक्ख्यिों (Bee) के छत्ते की मक्खियोंं ने स्कूल में बैठे बच्चों पर हमला बोल दिया, इसमें दर्जनभर बच्चे व एक अध्यापक इनकी चपेट में आने से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आज आधी छुट्टी के समय बच्चे जब स्कूल के मैदान में खेल रहे थे तो इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। Abohar News

अधिकतर बच्चे तो छुप गए लेकिन फिर भी दर्जन भर बच्चों एवं एक अध्यापक नरोत्तम इनकी चपेट में आ गए, जिन्हें काफी मक्खियों ने डंक मारा, आसपास के कुछ लोगों ने उन्हें चादर में लपेट कर मधुमक्खियों से बचाव किया और तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। इस हमले में दो बच्चों खुश और दिव्यांश को भी काफी मक्खियों ने चपेट में लिया है जबकि अन्य बच्चों को दवा देकर वापिस स्कूल भेज दिया गया। जबकि अध्यापक व दो बच्चे अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं। इधर स्कूल प्रिंसीपल राजेश सचदेवा ने कहा कि वे स्कूल में मधुमक्खियों को नियंत्रण में करने वाले किसी विशेषज्ञ को बुलाकर पूरे स्कूल का निरीक्षण करवांएगे। Abohar News