बीकानेर (सच कहूं न्यूज)। Flipkart: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और भारत के घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने मिलकर बीकानेर में स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों के जीवन में बदलाव लाने का बीड़ा उठाया है। एक साझेदारी के माध्यम से ये प्रतिभाशाली महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर प्रदर्शित करने और बेचने का कार्य करेंगे। इसके लिए सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखपति दीदी बनाने के सपनों को साकार करने का समय आ गया है।
यही समय है, सही समय है। श्री मेघवाल ने स्थानीय भाषा में महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग सपने बुनो और उसे साकार करो। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने सपना देखा और सपने को साकार किया। हर व्यक्ति को सपना देखना चाहिए। वो कैसे और कब पूरा होगा, यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है।
श्री मेघवाल ने कार्यशाला में आई कई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि ये महिलाएं अपने सपनों को बुनकर उसे साकार कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने फिल्पकार्ट की सराहना करते हुए कहा कि आज बीकानेर की धरती पर यह कंपनी आई है और यहां के प्रोडक्ट को पूरे देश में बेचेगी। इससे बड़ा गर्व बीकानेर के लिए और क्या हो सकता है।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) समूह के हेड पब्लिक पॉलिसी एवं गवर्नमेंट रिलेशन डॉ. तफ़ीम सिद्दीकी ने कहा कि बीकानेर की धरती पर आकर अच्छा लग रहा है। उससे ज्यादा खुशी इस बात की है कि यहां की माताएं बहने बड़े जोश के साथ आगे बढ़ने की चाह रख रही है। आज फिल्पकार्ट अपने इस अभियान के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लखपति दीदी बनाने के सपने को साकार कर रही हैं।
कार्यशाला में स्वयं-सहायता समूह की महिलाओं को फ्लिपकार्ट की टीम के द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों ने अपने अनुभव भी साझा किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) एक सरकारी पहल है जो ग्रामीण गरीबी को कम करने और भारत की ग्रामीण आबादी के लिए स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
कार्यशाला में स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को फ्लिपकार्ट टीम द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए और अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) एक सरकारी पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण गरीबी को कम करना और देश की ग्रामीण आबादी के लिए स्थायी आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें:– सहकारिता मंत्री ने किया ‘सहकार दीपोत्सव मेला-2025’ का विधिवत शुभारम्भ